logo

बोहरा समाज के धर्मगुरु से प्रदेश सी एम मोहन यादव ने की मुलाकात, दौलतराम पाटीदार ऑल इंडिया न्यूज़ जिला रतलाम।

बोहरा समाज के धर्मगुरु से प्रदेश सी एम मोहन यादव ने की मुलाकात,
दौलतराम पाटीदार ऑल इंडिया न्यूज़ जिला रतलाम।

सीएम डॉ. यादव ने रतलाम के जावरा में दाऊजी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात की. उन्होंने धर्मगुरु के साथ समाज के कल्याण और प्रगति के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश के विकास और सामाजिक सौहार्द के प्रयासों में बोहरा समाज की सदैव सराहनीय भूमिका रही है. ।
उन्होंने आगर मालवा जिले में देवास लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के लिए चुनावी सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि इस बार का वोट हमें मथुरा के नाम पर देना है. वहां भगवान कृष्ण को झूला झुलाना है. हमने इस साल गेंहू के भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल कर दिए हैं. अगले साल 2650, फिर 2800 हम 3000 तक गेंहू का भाव कर देंगे.सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेसियों ने तो कभी गरीबी देखी ही नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को यही नहीं मालूम कि आलू कहां उगता है. जमीन के ऊपर उगता है या नीचे. राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कैसी बात करते हैं. आलू डालेंगे, सोना निकालेंगे. वो ऐसे पप्पू हैं कि समझ में नहीं आता कि कहना क्या चाहते हैं.उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले मध्य प्रदेश आए और एक लाल किताब पकड़ ली संविधान की. अरे बाबा साहब का संविधान कायदे से तुम्हारे हाथ में ही नहीं आता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने पहली बार लोकसभा में जाकर के संविधान को मस्तक पर लगाकर अपनी राजनीतिक पारी चालू की थी. कांग्रेस कहती है कि संविधान खतरे में है, इनको मालूम ही नहीं है कि हमारी सरकार तो 2014 से है. तब संकट में कहां पड़ा संविधान.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में जनता से कहा कि आपका एक वोट मजबूत लोकतंत्र एवं राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभाता है. अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन करें, मतदान कर अपनी जागरूकता का परिचय दें. आपका प्रत्येक बहुमूल्य मत देश के विकास को समर्पित होगा. उन्होंने यहां बूथ क्रमांक के कुछ रहवासियों से भेंट की.

बीजेपी को जिताने कीं धुआंधार रैलियां,
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार रैलियां कर रहे हैं. इस दौरान उनका अलग-अलग अंदाज नजर आ रहा है. उन्होंने 2 मई को रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़ सहित कई जिलों में रैली की. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे. उन्होंने कहा कि देश को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत कीजिए.

260
4830 views